दिल्ली के यूनिवर्सिटी के आर्यभट कॉलेज के स्टूडेंट की सनसनीखेज हत्या

By Tatkaal Khabar / 18-06-2023 02:54:13 am | 18152 Views | 0 Comments
#

दिल्ली के साउथ केंपस थाना इलाके में स्थित आर्यभट्ट कॉलेज के एक फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है.आरोप कॉलेज के ही दूसरे स्टूडेंट पर है.इनके बीच लड़की के साथ मिसबिहेव करने को लेकर कुछ दिन पहले बहस बाजी हुई थी.आज जब निखिल कॉलेज के गेट के बाहर अकेले था, तो मौका देखकर उन लड़कों ने इस पर चाकू से हमला करके उसकी जान ले ली.

इस मामले मे साउथ वेस्ट जिला के डीसीपी मनोज सी के मुताबिक पुलिस को चरक पालिका हॉस्पिटल से मामले की सूचना मिली थी.बताया गया था कि निखिल चौहान नाम का एक 19 साल का युवक जो पश्चिम बिहार का रहने वाला है. उसे स्टेब इंज्युरी है और वह आर्यभट्ट कॉलेज का स्टूडेंट है.ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस से.फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था और ओपन लर्निंग से पढ़ाई कर रहा था.

पुलिस को पता चला कि निखिल की गर्ल फ्रेंड से कॉलेज के दूसरे स्टूडेंट ने मिसबिहेव किया था 7 दिन पहले.उसी बात को लेकर बहस हुई थी.आज दोपहर में निखिल से कॉलेज के गेट के बाहर आरोपी और तीन लड़के मिले और चारो ने चाकू से हमला करके निखिल को घायल कर दिया.चेस्ट पर चाकू लगने से उसकी अस्पताल में मौत हो गई.पुलिस के मुताबिक आरोपी कालेज के छात्र ही हैे जिनकी पहचान कर ली गई है.उनकी तलाश की जा रही है.

क्लास के दौरान दो छात्रों में हुई बहस
दरअसल रामलाल आनंद कालेज (आरएलए) में एसओएल की कक्षा के दौरान दो छात्रों में भिड़ंत हुई थीं.आज एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया जिससे छात्र की मौत हो गई. बताया जा रहा कि आरएलए में एसओएल के प्रथम वर्ष के सेकेंड सेमेस्टर की क्लास चल रही थी, जिसमें एसओएल के छात्र पढ़ाई कर रहे थे. इसी बीच किसी बात पर दो छात्रों में बहस हो गई.

कॉलेज में लगे कैमरों को खंगाल रही पुलिस
देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट होने लगी इतने में एक छात्र ने दूसरे पर छात्र पर चाकू से हमला कर दिया.इसमें निखिल नाम के छात्र को काफी चोटें आई.बाद में उसे अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.