फन्ने खां के प्रोड्यूसर्स से नाराज हैं – ऐश्वर्या राय

By Tatkaal Khabar / 25-06-2018 03:56:53 am | 10047 Views | 0 Comments
#

फिल्म ‘फन्ने खां’ के एक सॉन्ग के लिरिक्स नापसंद आने के बाद ऐश्वर्या राय ने मेकर्स को इसे बदलने को कहा था. इससे पहले कहा गया कि मेकर्स ने ऐश्वर्या को फीस कम करने की रिक्वेस्ट की है. एक्ट्रेस की मेकर्स के साथ तनाव की इन खबरों पर एक नया एंगल सामने आया है पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, ऐश्वर्या को फिल्म साइन करने से पहले कहा गया
Image result for

कि उन्हें सबसे ज्यादा फीस ऑफर की जाएगी. लेकिन पिछले हफ्ते ही उन्हें अनिल कपूर और राजकुमार राव की फीस के बारे में पता चला है. उन्हें भी ऐश्वर्या राय जितनी ही फीस मिल रही है. इसके बाद से वे नाराज हैं. उन्होंने प्रोड्यूसर से मिलकर इस पर बात करने का फैसला किया है.