विशाल भारद्वाज ने फिल्म 'पटाखा' का पोस्टर रिलीज किया...

By Tatkaal Khabar / 26-06-2018 08:28:20 am | 10766 Views | 0 Comments
#

डायरेक्टर विशाल भारद्वाज इस बार राजस्थान को बैकड्राप में रखते हुए दो बहनों की एक जबरदस्त कहानी पेश करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम 'पटाखा' है जो दो सगी बहनों की कहानी है जिसमें आमिर खान के साथ 'दंगल' में नजर आ चुकी सान्या मल्होत्रा और टेलीविज़न के शो  'मेरी आशिकी तुमसे ही' की स्टार राधिका मैदान मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। विशाल भारद्वाज ने फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा- ‘दो बहनें…युद्ध आरंभ 28 सिंतबर’। 

बता दें कि पहले इस फिल्म का नाम ‘छुरियां’ था, लेकिन अब फिल्म का नाम बदलकर 'पटाखा' कर दिया गया है। इस फिल्म में कॉमेडियन एक्टर सुनील ग्रोवर और विजय राज भी नजर आएंगे। विशाल ने आखिरी फिल्म ‘रंगून’ डायरेक्ट की थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म 'पटाखा' की शूटिंग अप्रैल में ही शुरू हुई है। इन दिनों फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग माउंट आबू में शुरू करने की तैयारियां की जा रही हैं।