जाह्नवी कपूर की कौन-सी आदत से हैं - परेशान ईशान खट्टर
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर इन दिनों फिल्म धड़क के प्रमोशन में बिजी हैं. मूवी 20 जुलाई को रिलीज होने वाली है. ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग के अलावा उनकी ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री भी काफी अच्छी है. दोनों खूब मस्ती करते हैं. लेकिन ईशान को जाह्नवी की एक आदत बिल्कुल पसंद नहीं है.
जिसका खुलासा उन्होंने एक वीडियो में किया है, जिसे धर्मा प्रोडक्शन ने शेयर किया हैवीडियो में दोनों candid बातचीत करते दिख रहे हैं. इस बीच जाह्नवी कपूर उनसे पूछती हैं ''तुम्हें मेरी कौन सी आदत बिल्कुल पसंद नहीं है इसपर ईशान कहते हैं ''यही जो तुम बार-बार उंगली करती हो, एक ही चीज को बार-बार पूछने लगती हो. ये मुझे पसंद नहीं है. तुम बहुत उंगली करती हो.