बॉयफ्रेंड संग गोवा में लंच करती दिखीं प्रियंका...
प्रियंका चोपड़ा रविवार को अपने बॉयफ्रेंड निक जोनस, भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और कजिन परिणीति चोपड़ा के साथ गोवा के लिए रवाना हुई थीं. सोमवार को प्रियंका और परिणीति का बारिश में डांस करता हुआ एक वीडियो आया था और अब उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है,
जिसमें प्रियंका, निक और परिणीति लंच करते दिखाई दे रहे हैं बॉयफ्रेंड और परिवार संग गोवा पहुंचने से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका और निक सगाई कर सकते हैं. निक गुरुवार को प्रियंका संग भारत आए थे. उसके बाद दोनों प्रियंका की मम्मी मधु चोपड़ा के साथ डिनर पर गए थे. कुछ दिन पहले ऐसा ही एक वीडियो निक जोनस ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसमें प्रियंका पानी में भीगती दिखी थीं.