90 Descriptions की सुपरस्टार एक्ट्रेस, अचानक हो गईं गायब, कमबैक के साथ धमाका
एक्टर रणबीर कपूर स्टारर 'संजू' रिलीज होने वाली है और इस फिल्म को लेकर फैंस में क्रेज इस कदर है कि पूछिए मत.. जिसका सबूत फिल्म की ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग्स हैं, जो समय से पहले ही शुरू हो गई थीं और ये सिलसिला अब तक जारी है। फिल्म के सेलेब्रिटी रिव्यूज आ चुके हैं और संजू के हर एक किरदार को तारीफों पर तारीफें मिल रही हैं। संजू में नरगिस का किरदार निभा रहीं मनीषा कोईराला भी पीछे नहीं हैं।
संजय दत्त की जिंदगी पर बनी बायोपिक में जहां रणबीर कपूर ने संजय के रोल में सभी को चौंका दिया है। वहीं एक एक्ट्रेस ने भी लोगों को कुछ ऐसा ही शॉक दिया है। ये एक्ट्रेस हैं मनीषा कोइराला, मनीषा इस फिल्म में संजय दत्त की मां नरगिस दत्त का किरदार निभाती नजर आएंगी। संजू में जब मनीषा कोईराला के फर्स्ट लुक का पोस्टर जारी किया गया था। जब से उनके किरदार की जबरदस्त चर्चा है। इस लुक में मनीषा ने वाकई हर किसी को चौंका दिया था।
मनीषा के करियर की तो वे काफी लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूक्ष रही थीं। जिसके चलते वे पर्दे से एकदम गायब थीं। जिसके बाद वे एक फिल्म में नजर तो आईं लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही और अब संजू के साथ मनीषा कोइराला का ये धमाकेदार कमबैक होगा। मनीषा 90s के दौर की सबसे खूबसूरत, हॉट और टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से गिनी जाती हैं, जो आज के दौर में कुछ खास नहीं कर पा रही हैं। आगे देखें 90s की इस सुपरस्टार की 10 बेहद खूबसूरत तस्वीरें और जानें क्यों धमाकेदार होगा इनका कमबैक-
मनीषा अपने काम से ज्यादा निजी जिंदगी के लिए मशहूर हुईं, उनको शराब और ड्रग्स की ऐसी लत लगी कि इसकी उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ी।
मनीषा कोईराला ने 2010 में सम्राट दहल से शादी की। सम्राट दहल से उनकी शादी ज्यादा दिन नहीं चली। 2012 में उनका तलाक हो गया। 2012 में ही मनाषा कोईराल के जीवन में सबसे कठिन समय तब आया जब उन्हें ओवेरियन कैंसर हो गया।मनीषा को कैंसर से पार पाने के लिए एक लंबे उपचार से गुजरना पड़ा। उन्होंने कैंसर से लड़ाई जीत ली।2012 के बाद 2015 में मनीषा ने फिर से फिल्मों में वापसी की।
पिछले ही दिनों उनकी फिल्म डियर माया रिलीज़ हुई है। हालांकि ये फिल्म ज्यादा चल नहीं पाई।
पिछले ही दिनों उनकी फिल्म डियर माया रिलीज़ हुई है। हालांकि ये फिल्म ज्यादा चल नहीं पाई।
एक समय ऐसा भी था जब मनीषा कोईराला की हर फिल्म सुपरहिट होती है और मनीषा कोईराला जो रोल कर लें एक्ट्रेसेस वही फिल्म करना चाहती थी।
इन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान सभी के साथ काम किया हुआ है और एक से बढ़कर एक हिट फिल्म इंडस्ट्री को दी है।