Apple iPhone 15 सीरीज लॉन्च: इस बार कीमत में बड़ोत्तरी नही लेकिन म्यूट बटन गायब, पहली बार होगा USB Type-C पोर्ट
Apple ने 12 सितंबर को iPhone 15 सीरीज लॉन्च(iPhone 15 Series Launching) हो गई है. कंपनी ने iPhone 15, iPhone 15 प्लस, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च किया है. एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज के साथ ही एप्पल वॉच सीरीज 9 (Apple Watch series 9)और एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 को भी लॉन्च किया है. 'वंडरलस्ट' नाम से कंपनी का ये लॉन्चिंग इवेंट कैलिफोर्निया के एप्पल हेडक्वार्टर (Apple)के 'स्टीव जॉब्स थिएटर' में हुआ. कंपनी ने इस बार आईफोन-15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है. एप्पल ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया है. इसमें A16 Bionic चिपसेट दिया है, जो पिछले साल के प्रो वेरिएंट में मिलता था. नॉन प्रो मॉडल्स अब परफॉर्मेंस के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होंगे. इसमें आपको बेहतर बैटरी बैकअप मिलेगा. कंपनी ने iPhone 15 सीरीज में वायर और वायरलेस दोनों तरह के कनेक्टिविटी ऑप्शन एड किए हैं. नॉच को रिमूव करते हुए नॉन-प्रो वेरिएंट में भी डिस्प्ले दिया गया है. यानी आपको नॉच नहीं बल्कि पंच होल कटआउट मिलेगा. टाइटैनियम बॉडी का इस्तेमाल कंपनी ने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में टाइटैनियम बॉडी का इस्तेमाल किया है. इसमें बेजल को भी कम किया गया है, जिसकी वजह से आपको ज्यादा बड़ी स्क्रीन मिलेगी. इसे आप 6.1-inch और 6.7-inch के स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं. iPhone 15 Pro सीरीज में यूजर्स को 3D वीडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिलेगा. कितनी होगी कीमत? अमेरिका में iPhone 15 की कीमत 799 डॉलर और iPhone 15 प्लस की कीमत 899 डॉलर है. जबकि iPhone 15 Pro की कीमत 999 डॉलर और iPhone 15 Pro max की कीमत 1199 डॉलर रखी गई है. भारत में करीब करीब एक लाख तीस हजार की कीमत का अनुमान है