Jio AirFiber Launch / जियो एयर फाइबर आया मार्केट में, कीमत 599 रुपये से शुरू
Jio AirFiber Launch Today: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) आज यानी गणेश चतुर्थी के अवसर पर जियो एयर फाइबर (Jio AirFiber) को लॉन्च कर रही है। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Chairman Mukesh Ambani) ने इसकी घोषणा कंपनी की AGM यानि सालाना बैठक में की थी।
आइए, जानते है Jio AirFiber से जुड़ी अधिक जानकारियां…
जियो एयर फाइबर, रिलायंस जियो की एक वायरलेस इंटरनेट सर्विस है। इसमें 5जी टेक्नोलॉजी के जरिए बेहतरीन वायसेल हाईस्पीड इंटरनेट एक्सेस जीयो यूजर्स को मिलेगा। इसमें पैरेंटल कंट्रोल, वाई-फाई 6 और इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी फायरवॉल दिया जाएगा। साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि इससे 1Gbps की हाई स्पीड इंटरनेट स्पीड मिलेगी।
आइए, जानते हैं जियो एयर फाइबर कैसे जियोफाइबर से अलग है…
रिलायंस के Jio फाइबर और Jio एयर फाइबर दोनों अलग प्रकार की इंटरनेट सर्विसेस हैं। Jio फाइबर वायर्ड फाइबर ऑप्टिक केबल के जरिए काम करता है, जबकि Jio AirFiber एक वायरलेस पॉइंट-टू-पॉइंट रेडियो लिंक के जरिए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करेगा। इसका मतलब है कि Jio एयर फाइबर वायरलेस सिग्नल के जरिए काम करता है। यह Jio के साथ घरों और कार्यालयों के बीच सीधा कनेक्शन सेटअप करेगा।
वहीं, Jio फाइबर देशभर में व्यापक कवरेज देता है, लेकिन अभी यह सुविधा देश के कुछ क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं है। Jio AirFiber की बात की जाए तो रिलायंस इस वायरलेस तकनीक को उन क्षेत्रों में उपलब्ध कराएगी जहां फाइबर ऑप्टिक केबल मौजूद नहीं है।
किस तरह किया गया है डिजाइन?
रिलायंस ने Jio AirFiber को प्लग-एंड-प्ले के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जिससे कि यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा आसानी से नेटवर्क एक्सेस मिल सके। आसान भाषा में कहें तो ग्राहक बस डिवाइस को प्लग इन करके तुरंत इंटरनेट का एक्सेस पा सकते हैं।
जानें Jio AirFiber की कीमत?
जियो एयर फाइबर की कीमत संभावित रूप से करीब 6,000 रुपये हो सकती है। बता दें कि इसकी कीमत Jio फाइबर की तुलना में थोड़ी ज्यादा हो सकती है।