चांदी का इस उपाय से घर में लक्ष्मी की कभी नहीं होगी कमी

By Tatkaal Khabar / 06-10-2023 02:19:10 am | 7547 Views | 0 Comments
#

Astro Tips: लक्ष्मी माता की कृपा पाना चाहते हैं तो चांदी के ये उपाय करके देख सकते हैं. जिन लोगों की समस्या है कि परेशानियां उनका पीछा ही नहीं छोड़ रही या घर में लक्ष्मी की कमी है या फिर कुंडली में राहू, बुध या अन्य ग्रह को दोष है तो चांदी के ये उपाय करें. पितृ पक्ष चल रहा है इसके बाद नवरात्रि के शुभ दिन आएंगे और फिर दीवाली के त्योहार अगर आपने इनमें से किसी भी शुभ तिथि को ये उपाय कर लिए तो आपको धन की लक्ष्मी का आशीर्वाद जरूर मिलेगा. चांदी ऐसी धातु है जिससे लगभग सभी लोगों को फायदा मिलता है लेकिन आपको अगर इसका सही प्रयोग ना पता हो तो आप ये फायदा नहीं ले पाते. तो आइए जानते हैं चांदी के चमत्कारी टोटके जो आपके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव लेकर आ सकते हैं. 

परेशानियां आपका पीछा नहीं छोड़ रही?

आपकी सारी परेशानियो से छुटकारा पाने के लिए आप Thursday को चांदी के बर्तन र्त में केसर घोलकर माथे पर टीका लगाएं। इससे सुख-शांति, समृद्धि और प्रसिद्धि प्राप्त होगी. मानसिक शांति मिलेगी और दिन भर में आप जो भी डिसिजन लेंगे वो सही ही होंगे.

घर में धन लक्ष्मी की कभी कमी नहीं होगी

एक चांदी की डिब्बी लें इसमें कोई भी एक अर्क (अकोड़ा), या छाक (छिला), या खैर, या अपामार्ग, या पीपल की जड़, या गूलर की जड़ या खेजड़े की जड़, या दुर्वा और कुशा की जड़ को इस चांदी की डिब्बी में रखें और इसकी रोज पूजा करें. आपको लाइफ में कभी असफलता नहीं मिलेगी. आपके नवग्रह शांत रहेंगे. सुख संपति में बढ़ोतरी होगी.

राहु ग्रह का बुरा प्रभाव पड़ रहा है?

अगर आपकी कुंडली मे पंचम भाव के राहु का प्रकोप है तो इसे दूर कर दू ने क लिए आप कम से कम 200 ग्राम ठोस चांदी का एक हाथी बनवाएं और उसे अपने घर में शुद्शुध स्थान पर रखें। राहु ग्रह का बुरा प्रभाव खत्म हो जाएगा. 

बुध ग्रह के बुरे प्रभाव से परेशान हैं ?

अगर आपकी कुंडली मे बुध बु ग्रह अष्टम में होकर खराब प्रभाव दे रहा है तो आपको परेशान होने की जरुरत नही है आप चांदी की नथ पहन लीजिए. बुध बु ग्रह से आपको अच्छे परिणाम मिलने लगेंगे.

कुंडली में केतु बुरे प्रभाव दे रहा है?

अगर आपकी कुंडली में केतु ग्रह की दशा ठीक नही है तो आप चांदी की थाली में खाना खाएं. इससे आपको अच्छे फल मिलेंगे.