संजय दत्त के बाद ऋतिक रोशन रिवील करेंगे अपनी बायोग्राफी
फिल्म ‘संजू’ के माध्यम से पेश की गई संजय दत्त की जीवन कथा बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई. फिल्म में संजय की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर की भी काफी प्रशंसा हुई. अब खबर है कि संजय के बाद ऋतिक रोशन अपनी जीवन कथा एक मेमॉयर के जरिए दर्शकों के सामने पेश करेंगे.
डेक्कन क्रॉनिकल की एक खबर के मुताबिक, इस मेमॉयर में कंगना रनौत का जिक्र नहीं किया जाएगा क्योंकि ऋतिक ऐसे लम्हों को शेयर करेंगे जिससे लोगों को जिंदगी में प्रोत्साहन मिले. इसमें उनकी जीवन से जुड़ा कोई भी विवाद नहीं दर्शाया जाएगा.
रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया, “ऋतिक के पास अपनी जिंदगी के बारे में बताने के लिए इतना कुछ है कि इसके जरिए वो दूसरों को उनकी जिंदगी बेहतर ढंग से जीने में मदद कर सकेगी. उन्होंने हकलाने की बीमारी को फेस किया, स्टंट सीन्स करते समय कई बार जख्मी हुए और डॉक्टर्स ने कहा कि वो कभी चल नहीं सकेंगे. इसलिए यहां ऋतिक सिर्फ अपने संघर्षों पर फोकस करेंगे.