Xiaomi ने लांच‍ किया Redmi y2

By Tatkaal Khabar / 04-07-2018 04:16:03 am | 16826 Views | 0 Comments
#

Xiomi ने अपना स्मार्ट फोन Redmi y2 भारत में लांच कर दिया है। एक इंवेंट में इस फोन को लांच किया गया। फोन की सबसे बड़ी खूबी है इसमें दिया गया 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा जो एआई फीचर्स के साथ आता है। साथ 10 ऑस्पेक्ट के साथ ब्यूटी फीचर भी फोन में लगा हुआ है।

साथ ही 12 और 5 मेगापिक्सल के कैमरे भी है। शिओमी के अनुसार यह फोन भारत में ही बनेगा। एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम और स्नैडपड्रैगन 625 प्रोसेसर आधारित इस स्मार्टफोन में एआई आधारित 16 एमपी फ्रंट कैमरा है। इसमें डुअल 12 एमपी और पांच एमपी का रियर कैमरा है। रियर पर दोनों सेंसर के बीच में एलईडी फ्लैश है। रियर कैमरा एआई फीचर्स से लैस है। कैमरा पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है।

Image result for Xiaomi    Redmi y2