रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आये अक्षय-मौनी
अक्षय कुमार की 'गोल्ड' का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। फिल्म के ट्रेलर के बाद पहला गाना रिलीज़ हो गया है। इस रोमांटिक गाने में अक्षय और मौनी की शानदार केमिस्ट्री नज़र आ रही है।
इस गाने में मौनी और अक्षय कुमार की केमिस्ट्री को देख आप उनके फैन हो जाएंगे। दोनों सितारें बंगाली लुक में खूब जच रहे है। पीली साड़ी में मौनी बेहद खूबसूरत नज़र आ रही है।
वहीं अक्षय कुमार का काफी हटकर अंदाज़ नज़र आ रहा है। कुछ घंटे पहले रिलीज़ हुए इस गाने को 12 लाख लोग देख चुके है। अक्षय कुमार की गोल्ड का ये गाना यूट्यूब पर 20 नंबर पर ट्रेंडिंग पर है।