"कांग्रेस का मंत्र है - कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी: PM

By Tatkaal Khabar / 25-04-2024 05:43:24 am | 3010 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) के अमेरिका में विरासत टैक्स वाले बयान जमकर निंदा की है. पीएम मोदी ने कहा कि "कांग्रेस के खतरनाक इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं. शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार ने कुछ समय पहले कहा था कि मिडल क्लास पर और ज्यादा टैक्स लगना चाहिए और अब ये इससे भी एक कदम आगे बढ़ गए हैं".  उन्होंने कहा कि "कांग्रेस अब विरासत टैक्स लगाएगी यानि माता-पिता से मिलने वाली संपत्ति पर भी टैक्स लगाया जाएगा. आप जो अपनी मेहनंत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी, बल्कि कांग्रेस सरकार का पंजा उसे भी आपसे छीन लेगा".  पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस का मंत्र है - कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी. जब तक आप जीवित रहेंगे, कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी और जब आप जीवित नहीं रहेंगे, तो वो आप पर इनहेरिटेन्स Tax का बोझ लाद देगी. जिन लोगों ने पूरी कांग्रेस पार्टी पैतृक संपत्ति मानकर अपने बच्चों को दे दी, वो लोग नहीं चाहते कि एक सामान्य भारतीय अपने बच्चों को अपनी संपत्ति दे". सैम पित्रोदा ने दिया था ये बयान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा ने अपने बयान में कहा था, "अमेरिका में विरासत टैक्स लगता है. यानी किसी शख्स के मरने के बाद उसकी संपत्ति का कुछ हिस्सा उसके रिश्तेदारों को दिया जाता है जबकि एक बड़ा हिस्सा सरकार अपने पास रख लेती है". कांग्रेस ने किया सैम के बयान के किनारा कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी का सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) के बयान से कोई लेना देना नहीं है. आपको बता दें कि पित्रोदा (Sam Pitroda) ने इस कानून को एक रोचक कानून बताया था. इस कानून के तहत ये प्रावधान है कि आपने अपने जीवल काल में जो खूब संपत्ति बनाई है उसे आपकी मृत्यू के बाद आपको अपनी संपत्ति जनता के लिए छोड़नी चाहिए. ऐसा नहीं है कि आप अपनी संपत्ति का पूरा हिस्सा छोड़ रहें होंगे लेकिन उसका कुछ हिस्सा तो जरूर छोड़ना चाहिए. मुझे यह कानून सही लगता है. लेकिन भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है.