फिर से साथ नज़र आएंगे अक्षय कुमार-करीना कपूर की जोड़ी
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और करीना कपूर की जोड़ी फिर धूम मचाती नजर आ सकती है। अक्षय कुमार और करीना कपूर की जोड़ी करण जौहर के प्रॉडक्शन में बनने वाली एक फिल्म में नजर आएगी। इस फिल्म में दिलजीत दोसांज और कियारा आडवाणी की भी जोड़ी होगी।धर्मा प्रॉडक्शन के निर्देशक राज मेहता के निर्देशन में बनने वाली इस अनटाइटल फिल्म की कहानी दो कपल्स के रिश्ते पर आधारित होगी। फिल्म में एक कपल अक्षय-करीना होंगे, तो दूसरे दिलजीत और कियारा।
कहा जा रहा है कि करीना इस फिल्म में अक्षय की वाइफ का रोल निभाएंगी। एक नए-नवेले मैरिड कपल के रिलेशनशिप में होने वाले प्यार, अनबन, टकराव, अलगाव और फैमिली प्लानिंग को लेकर होने वाली नोंक-झोंक की कहानी को अक्षय और करीना परदे पर उतारेंगे।