प्रियंका-निक की शादी के लिए राजी हुईं एक्ट्रेस की मां…

By Tatkaal Khabar / 17-07-2018 03:45:59 am | 13716 Views | 0 Comments
#

प्रियंका चोपड़ा की मां से निक संग बेटी की शादी के बारे में सवाल किया गया था. तब उन्होंने कहा था कि वो प्रियंका की शादी किसी विदेशी के साथ सोच भी नहीं सकतीं. लेकिन अब उनका जवाब सुनकर लगता है कि उन्हें बेटी की पसंद भा गई है दरअसल, हाल ही में जब मधु चोपड़ा से एक रिपोर्टर ने पूछा कि प्रियंका-निक की शादी को लेकर आप कितने सीरियस हैं? इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा- ”आप कितने सीरियस हो? फिर रिपोर्टर ने कहा,- हम तो  हैं.
Image result for -

इसके बाद मधु चोपड़ा ने कहा- आप सीरियस हैं तो हम भी सीरियस हो जाएंगे.मधु चोपड़ा का बयान सुनने के बाद लगता है कि विदेशी से बेटी की शादी करने को लेकर अब उन्हें कोई परेशानी नहीं है. बताते चलें कि पहले निक संग प्रियंका की शादी पर उन्होंने कहा था, ‘मैं एक विदेशी संग प्रियंका की कपल के तौर पर कल्पना भी नहीं कर सकती. मेरा मानना है कि अगर पति-पत्नी एक ही कल्चर के हों तो शादीशुदा जिंदगी आसानी से कट जाती है