अपने बेटे को लेकर सोशल मीडिया पर इमोशनल हुईं - सोनाली बेंद्रे

By Tatkaal Khabar / 19-07-2018 08:52:34 am | 12226 Views | 0 Comments
#

Mumbai :  एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों मेटास्टेटिक कैंसर से जूझ रही हैं। इस दर्द से लड़ते हुए सोनाली बीच-बीच में अपना दर्द सोशल मीडिया पर बयां करती रहती हैं। कुछ दिनो पहले ही सोनाली ने एक पोस्ट शेयर किया उन्होंने सबका शुक्रिया अदा करते हुए लिखा थी कि तमाम कैंसर की बीमारी से जंग लड़ रहे लोगों ने उनसे अपने अनुभव साझा किए। सबकी कहान‍ियां मुझे कैंसर से फाइट करने के लिए मोट‍िवेट कर रही हैं। इसके बाद अब सोनाली ने एक नई तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें उनका 13 साल का बेटा रणवीर बहल भी है।एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों मेटास्टेटिक कैंसर से जूझ रही हैं। इस दर्द से लड़ते हुए सोनाली बीच-बीच में अपना दर्द सोशल मीडिया पर बयां करती रहती हैं। कुछ दिनो पहले ही सोनाली ने एक पोस्ट शेयर किया उन्होंने सबका शुक्रिया अदा करते हुए लिखा थी कि तमाम कैंसर की बीमारी से जंग लड़ रहे लोगों ने उनसे अपने अनुभव साझा किए।
Image result for          -

इस तस्वीर के साथ सोनाली ने लिखा- ”रणवीर के जन्म को 12 साल 11 महीने और 8 दिन हो चुके हैं, और उसी लम्हे से उसने मेरा दिल जीत लिया हैं। उसके बाद गोल्डी बहल और मैंने जो भी किया रणवीर की खुशी के लिए किया। ऐसे में हमारे सामने यह बड़ा सवाल था कि हम कैसे और क्या कहकर उसके साथ कैंसर वाली खबर को शेयर करेंगे?” हम जितना ही उसे प्रोटेक्ट(सुरक्षा) करना चाहते थे, लेकिन हमें पूरी सच्चाई के साथ ये बात बतानी है। हम हमेशा उसके साथ खुलकर पेश आए हैं। ऐसे में इस बार भी हम वही करने वाले थे। जैसे ही हमने उसे इस खबर के बारे में बताया उसने बड़े मैच्योर तरीके से इस बात को हैंडल किया। जो मेरे लिए खुशी की बात है। अब वह मेरी ताकत बन गया है। इतना ही नहीं वह मेरा पेरेंट्स की तरह मेरा ध्यान रखता हैं।