नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'मिस्ट्री गर्ल' क्या हुआ जानिए
बॉलीवुड के नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस तक यह चर्चा कर रहे थे कि उनकी जिंदगी में अचानक एक 'मिस्ट्री गर्ल' कहां से आ गई है और वह कौन है? अब इस सवाल का जवाब मिल गया है।
दरअसल, यह मिस्ट्री गर्ल एक इटालियन एक्ट्रेस है, जिसका नाम वैलेंटिना कोर्टी है। उन्हें डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे तनिष्ठा चटर्जी की फिल्म में कास्ट किया है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम भूमिका में हैं।
इस मूवी को इरोज इंटरनेशनल, राइजिंग स्टार एंटरटेनमें, रवि वालिया और पंकज राजदान मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसकी शूटिंग फिलहाल रोम में हो रही है।
बता दें कि नवाजुद्दीन ने इंस्टाग्राम पर वैलेंटिना के साथ एक फोटो शेयर की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'ये लड़की मेरे रोम-रोम में है...।'