501 रुपए में मिलेंगे स्मार्ट फोन के सारे फीचर्स...
अब मात्र 501 रुपए के फोन में आपको स्मार्ट फोन के सारे फीचर्स मिलेंगे। जियो फोन मॉनसून हंगामा ऑफर में अपने पुराने फोन के बदले आप 501 रुपए में नया जियो फोन ले सकेंगे। जियो फोन से उस आबादी में टेक्नोलॉजी को लेकर एक बड़ा बदलाव आएगा, जो अभी स्मार्ट फोन से दूरी बनाए हुए हैं।
सबसे सस्ता स्मार्ट फोन : अभी तक 500 से एक हजार रुपए में सिर्फ फीचर्स फोन मिलते थे लेकिन अब आपको सस्ते जियो फोन में स्मार्ट फोन के सभी फीचर्स मिलेंगे। जियो फोन एप ईको सिस्टम मनोरंजन के साथ-साथ टेक्नोलॉजी के भी करीब लाएगा। जियोफोन में विश्व के बेहतरीन ऐप्स यूजर्स को मिलेंगे।
डिजिटल लाइफ और सस्ती कनेक्टिविटी : जियो फोन में यूजर्स को कनेक्टिविटी काफी सस्ती मिलेगी। इसके अलावा भारत के छोटे-छोटे गांव में इसकी कनेक्टिविटी आसानी से मिल जाएगी।