'जेएमएम-कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय', जमकर बरसे PM मोदी
PM Modi Rally in Sarath: झारखंड में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच पीएम मोदी सारठ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर से जेएमएम और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने जनसभा में शामिल होने पहुंचे लोगों की भीड़ को देखकर कहा कि जो लोग राजनीति का गणित लगाकर बैठे रहते हैं एयरकंडीशन कमरों में जोड़तोड़ करते हैं, ये इधर गया तो ऐसा होगा, उधर गया तो ऐसा होगा, इतना गया तो ऐसा होगा, उतना गया तो वैसा होगा, अरे देख लो चुनाव का नतीजा ऐसा होगा.
'झारखंड में दिख रही बीजेपी-एनडीए सरकार की गारंटी'
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ये झारखंड में बीजेपी एनडीए सरकार की गारंटी दिखाई दे रही है. पीएम मोदी ने लोगों को निमान पर्व की भी शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने कहा कि दो दिन बाद ही हम धरती आभा बिरसा मुंडा की 150वीं जन्मजयंती उत्सव मनाने जा रहे हैं. ये उत्सव हिंदुस्तान के हर कोने में धरती आभा की जन्मजयंती मनाई जाएगी, उसके पहले लोकतंत्र के इस उत्सव में आपने भी पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हर तरफ एक ही गूंज है, रोटी, बेटी और मांटी की पुकार. झारखंड में भाजपा एनडीए की सरकार.
जेएमएम-कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय- PM
पीएम मोदी ने कहा कि रोटी, बेटी और मांटी को बचाने का संकल्प आज हर बूथ पर दिख रहा है. भाजपा ने नारी शक्ति और नौजवानों के भविष्य के लिए जो गारंटियां दी है उनके प्रति भारी समर्थन दिख रहा है. हमारा ये संथाल का क्षेत्र भी इस बार नया इतिहास रचने के लिए तैयार है. संथाल में इस बार जेएमएम-कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है.
महिलाओं का सम्मान नहीं करते कांग्रेस के नेता- नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे संस्कार हमारी संस्कृति में माताओं-बहुनों बेटियों का स्थान बहुत ऊंचा है, लेकिन यहां क्या हो रहा है, यहां हमारी बेटी, हमारी बहन को कांग्रेस के नेता गाली देते हैं भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं, बहन सीता सोरेन के लिए इन्होंने क्या क्या नहीं आखिर इन लोगों में इतनी हिम्मत आई कहां से, ये हिम्मत इसलिए आई क्योंकि इनको पता है कि महिलाओं को गाली देकर भी उनका कुछ नहीं होगा, सरकार उनकी रक्षा करने के लिए बैठी है.
'JMM को आदिवासी बेटी के मान सम्मान की कोई चिंता नहीं'
पीएम मोदी ने कहा कि वो जानते हैं कि जेएमएम को आदिवासी बेटी के मान सम्मान की कोई चिंता नहीं है. इसलिए कांग्रेस और उसके नेता आदिवासी बेटियों का अपमान करते फिरते हैं, ऐसा नहीं है उनकी ये हरकत सिर्फ झारखंड में होती है, भाजपा ने एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाने के फैसला किया. हमने द्रौपदी मुर्मू जी को उम्मीदवार बनाया, लेकिन जेएमएम के साथी इसी कांग्रेस ने द्रौपदी मुर्मू जी को हराने के लिए पूरी शक्ति झोंक दी. आज भी कांग्रेस के नेता कदम कदम पर भारत की राष्ट्रपति आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू जी का अपमान करते हैं.