कुणाल कोहली बना रहे रामायण पर आधारित फिल्म

By Tatkaal Khabar / 26-07-2018 07:42:42 am | 16378 Views | 0 Comments
#

निर्देशक कुणाल कोहली रामायण पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं। हम-तुम और फना जैसी सुपर ह‍िट फिल्म बनाने वाले कुणाल कोहली रामायण पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं। कुणाल कोहली का कहना है कि इसका राजनीतिक से कोई लेना-देना नहीं है।कुणाल कोहली ने कहा की मैं रामायण को नए तरीके से द‍िखाउंगा। इसकी खास वजह यह हैं कि रामायण के चरित्र और उनके संदेशों की जरूरत आज बहुत ज्यादा है। हम ऐसे समय में जी रहे हैं जब हमें रामायण के मूल्यों की जरूरत सबसे ज्यादा महसूस हो रही है। इस फिल्म के लिए नए कलाकारों की तलाश है। पॉपुलर स्टार को कास्ट नहीं करने की वजह यह है कि लोग पौराणिक कथाओं में जल्द सुपरस्टार को देखकर कनेक्ट नहीं कर पाते हैं।कुणाल कोहली ने कहा कि इस फिल्म में ‘रामायण’ की कुछ घटनाओं को ही द‍िखाया जाएगा क्योंकि पूरी रामायण को द‍िखा पाना संभव नहीं है।