सुशांत-सारा अली खान भैरव मंद‍िर के दर्शन करने पहुंचे…

By Tatkaal Khabar / 29-07-2018 04:12:53 am | 11007 Views | 0 Comments
#

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के डेब्यू का बॉलीवुड को इंतजार है. हाल ही में केदारनाथ फिल्म के पहले द‍िन की तस्वीर को शेयर किया गया है. ये तस्वीर केदारनाथ में बने भगवान भैरवनाथ जी के मंद‍िर की है. मंद‍िर के पास सुशांत स‍िंह राजपूत और सारा अली खान प्रार्थना करते नजर आए.केदारनाथ आपदा पर बनी इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है. अभिषेक ने बताया कि ये यह तस्वीर फिल्म की शूटिंग शुरु करने से पहले ली गई थी