प्र‍ियंका के फिल्म छोड़ने पर – सलीम खान बोले कोई भी आ जाएगा उसकी जगह..

By Tatkaal Khabar / 29-07-2018 04:14:33 am | 12539 Views | 0 Comments
#

भारत की लीड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म से वॉक आउट कर ल‍िया है. प्रियंका का नाम पूरे जोर शोर से मीडिया जगत में आ चुका था और लोग इस बात को जान चुके थे कि वह लंबे वक्त बाद सलमान खान के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. लेकिन उनके प्रोजेक्ट छोड़ने से सभी हैरान हैं.सलमान खान के प‍िता सलीम खान का बयान सामने आ गया है. स्पॉटबाय के मुताब‍िक सलीम खान का कहना है ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है. ऐसी चीजें इंडस्ट्री में होती रहती हैं.

हमारी फिल्म जंजीर में भी बहुत कुछ अंदर- बाहर हुआ था सलीम खान ने कहा नहीं ये अचानक नहीं है. मैं फिर से कहूंगा कि इस तरह की चीजें होती हैं. कभी ये डेट की इशू की वजह से होता है, कभी रोल और कभी पैसों की वजह से भी. और कभी आदमी की कुछ अपनी मजबूरियां होती हैं. मुझे अभी तक डिटेल नहीं पता है कि प्रियंका ने भारत क्यों छोड़ी लेकिन हम जल्द ही किसी और को कास्ट कर लेंगे. हम प्रियंका से नाराज नहीं हैं. सलमान नाराज नहीं हैं. प्रियंका के रोल में किसी और को कास्ट करने पर सलीम खान ने जवाब दिया, कोई भी आ जाएगा उसकी जगह पर, बहुत सारे लोग हैं.