BJP List: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी गरजेंगे सीएम योगी
BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में उत्तर प्रदेश के कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं. इसमें सबसे ऊपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम है. इस सूची में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का नाम है. साथ ही गाजियाबाद से भाजपा सांसद अतुल गर्ग भी हैं. बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए 40 नामों वाली स्टार कंपेनर की लिस्ट जारी की है. मालूम हो कि पीएम मोदी के बाद किसी भी राज्य के विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ की सबसे ज्यादा मांग रहती है. हरियाणा में बंटेंगे तो कटेंगे के उनके नारे ने पासा पलटने का काम किया था. महाराष्ट्र में भी भाजपा के महायुति गठबंधन की जो सुनामी आई, उसमें सीएम योगी के हिन्दुत्व के मुद्दे पर ध्रुवीकरण का बहुत बड़ा योगदान रहा है. कश्मीर से लेकर कर्नाटक, झारखंड या त्रिपुरा का ही चुनाव क्यों न हो, सीएम योगी चुनाव प्रचार में मोर्चा संभालते हुए दिखते हैं.