मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की सफलता पर बैठक,हुई ये महत्वपूर्ण बातें

By Tatkaal Khabar / 03-03-2025 02:50:51 am | 179 Views | 0 Comments
#

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की सफलता पर एक बैठक की और इस आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ भारत की संस्कृति और विरासत का एक अहम हिस्सा है, और इस बार का महाकुंभ पूरी दुनिया के लिए एक यादगार घटना बन गया।

सीएम योगी ने कहा, “महाकुंभ का आयोजन सफल रहा और यह सनातन धर्म से जुड़ा हुआ है। इस आयोजन ने पूरे देश को जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य किया। 2013 में कुंभ के दौरान गंदगी और अव्यवस्थाओं की चर्चा थी, लेकिन इस बार हमने सफाई और व्यवस्था को प्राथमिकता दी। हमने कुंभ की धारणा को बदला और एक नई मिसाल कायम की।”

उन्होंने आगे कहा, “महाकुंभ में टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया और सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया। रेलवे और अन्य विभागों के साथ मिलकर काम किया गया और होल्डिंग एरिया को भी बढ़ाया गया।”

सीएम योगी ने महाकुंभ में लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की भी सराहना की और कहा, “हमने सभी श्रद्धालुओं के लिए खानपान की व्यवस्था की थी। इस बार, महाकुंभ की सफाई को लेकर चर्चा हुई और यह आयोजन अब देश-विदेश में एक मॉडल बन गया है।”

इसके साथ ही, सीएम ने कहा कि प्रयागराज के डेवलपमेंट प्लान को आगे बढ़ाना है और इस प्रयास में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिला है।