S-400 की दीवार : जैसलमेर-पोकरण में किए पाक के ड्रोन्स हमले भारत ने किए नाकाम, जम्मू, चंडीगढ़, श्रीनगर में सायरन बजने के बाद ब्लैकआउट

नई दिल्ली/जम्मू/जयपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव अपने चरम पर है। पाकिस्तान ने गुरुवार शाम राजस्थान के जैसलमेर-पोकरण में मिसाइल और ड्रोन्स दागे, जिनको भारत के S-400 सिस्टम ने नष्ट कर दिए। इसके साथ ही पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और पंजाब के कई सैन्य और नागरिक ठिकानों पर सुसाइड ड्रोन्स से हमला किया। जवाब में भारत ने रूस से मिले अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम से न सिर्फ सभी ड्रोन्स को मार गिराया, बल्कि एक पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान को भी जम्मू सेक्टर में ढेर कर दिया। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आईपीएल मैच बंद करवा दिया गया है। जम्मू कश्मीर के राजौरी में हमले की खबर है। चंडीगढ़ में भी ब्लैकआउट कर दिया गया है।
जम्मू और राजस्थान में ब्लैकआउट
जम्मू में रात 8 बजे से ब्लैकआउट कर दिया गया था। RS पुरा सेक्टर में भारी गोलीबारी की गई। स्थानीय निवासियों ने कई बार तेज धमाकों की आवाजें सुनीं। इसी दौरान जम्मू-अखनूर इलाके में लाल रंग की चमकदार उड़ती वस्तुएं देखी गईं, जो बाद में पाकिस्तानी ड्रोन्स निकलीं।
राजस्थान के जैसलमेर सहित सीमावर्ती सभी जिलों में भी एहतियातन ब्लैकआउट किया गया। पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
जवाबी कार्रवाई में भारत का पलटवार
भारतीय वायुसेना ने गुरुवार सुबह ऑपरेशन सिंदूर के अगले चरण में पाकिस्तान की कई सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमला किया। इजरायल से मिले हार्पी ड्रोन के जरिए पाकिस्तान के लाहौर, सियालकोट और कराची जैसे शहरों में एयर डिफेंस रडार सिस्टम को निशाना बनाया गया और तबाह कर दिया गया।
S-400 : भारत की रक्षा की अभेद्य दीवारS-400 रूस निर्मित एक आधुनिकतम एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम है। यह 600 किमी दूर तक के टारगेट को ट्रैक कर सकता है और 400 किमी के दायरे में किसी भी हवाई खतरे को खत्म कर सकता है। यह:
फाइटर जेट्स
सुसाइड ड्रोन्स
क्रूज़ मिसाइल
बैलिस्टिक मिसाइल
जैसे सभी हवाई खतरों से निपटने में सक्षम है। भारतीय सेना ने इसे पहले ही उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर तैनात कर रखा था, जिससे पाकिस्तान का हमला नाकाम हो गया।
जम्मू से मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पाकिस्तानी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। सीमावर्ती इलाकों में सेना की मौजूदगी बढ़ा दी गई है और सभी संवेदनशील ठिकानों को सुरक्षित कर लिया गया है।
यह घटना स्पष्ट संकेत है कि भारत-पाकिस्तान तनाव अब पारंपरिक युद्ध के बजाय ड्रोन और डिफेंस टेक्नोलॉजी की लड़ाई में बदल गया है। S-400 जैसे हाईटेक सिस्टम भारत की रणनीतिक मजबूती का प्रतीक बन रहे हैं, जबकि पाकिस्तान की सुसाइड ड्रोन नीति नाकाम होती दिख रही है।