लंदन में लगेगा दीपिका पादुकोण का वैक्स स्टैच्यू

By Tatkaal Khabar / 02-08-2018 03:24:56 am | 12333 Views | 0 Comments
#

एक्ट्रेस  दीपिका पादुकोण अब लंदन में भी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है। जी हां, जल्द ही लंदन के Madame Tussauds म्यूजियम में दीपिका वैक्स स्टैच्यू लगेगा। इस बात की जानकारी दीपिका ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिेए दी है। फेसबुक पर दीपिका ने करीब 11 मिनिट का एक लाइव वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी इस जर्नी के बारे में बताया है।
Image result for

पहले द‍िन में दीपिका पादुकोण ने बताया था कि वह आज फेसबुक पर अपने फैन्‍स से बात करेंगी और साथ में उनके पास एक खास खबर भी है बताने के लिए। इसी लाइव वीड‍ियो में दीपिका पादुकोण ने खुलासा क‍ि उनका वैक्‍स स्‍टैच्‍यू जल्‍द ही मैडम टुसाड में नजर आएगा। वहीं फैन्‍स को इस बात की खुशी है कि उनका पुतला उस जगह लगेगा, जहां एंजेलीना जॉली जैसी हस्‍त‍ियों के स्‍टैच्‍यू को जगह मिली है। हालांकि दीपिका पादुकोण ने अभी साफ नहीं किया है कि ये स्‍टैच्‍यू आख‍िर उनके किस लुक को दिखाएगा। क्‍या ये किसी फ‍िल्‍म से लिया जाएगा या फ‍िर उनकी स्‍टाइल स्‍टेटमेंट इस पुतले में झलकेगी
 
दीपिका पादुकोण से जब फैन्‍स से पूछा क‍ि वह अगली फिल्‍म में कब नजर आएंगी तो उन्‍होंने कहा कि इस बारे में भी जल्‍द ही बात होगी।