जानिए काजोल अपने बर्थडे में क्या करने वाली है ...

By Tatkaal Khabar / 03-08-2018 02:36:33 am | 12118 Views | 0 Comments
#

अभिनेत्री काजोल रविवार अपने जन्मदिन पर अपनी आगामी फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' का ट्रेलर लॉन्च करेगी।
Image result for
 प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार-विजेता अभिनेता रिद्धि सेन प्रमुख भूमिका में हैं।
  Image result for
इसमें वह काजोल के बेटे की भूमिका में दिखेंगे।मितेश शाह द्वारा लिखित, 'हेलीकॉप्टर ईला' में काजोल अकेली मां और महत्वाकांक्षी गायिका की भूमिका में हैं। यह फिल्म अजय देवगन और पेन इंडिया लिमिटेड के जयंतीलाल गाडा द्वारा सह-निर्मित है। इसके सात सितंबर को रिलीज होने की संभावना है।फिल्म का ट्रेलर वह सरकार, सह-कलाकार रिद्धि और अपने पति-अभिनेता-निर्माता अजय की उपस्थिति में रिलीज करेंगी।