प्रिया प्रकाश को हिट कराने वाले निर्देशक संग सनी लियोन करेंगी काम…

By Tatkaal Khabar / 04-08-2018 02:05:26 am | 15430 Views | 0 Comments
#

मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर उमर लुलु ने अपनी फिल्म ‘उरू अडार लव’ के एक वायरल वीडियो से एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश को देशभर में पहचान दिला दी थी. अब खबर है कि सनी लियोन निर्देशक उमर के साथ उनकी अगली एक फिल्म में काम करेंगी. इसे सनी का मलयाली फिल्मों में डेब्यू बताया जा रहा है.सनी की ये अनटाइल्ड फिल्म कलरफुल कॉमेडी है.
Image result for
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी ने फिल्म साइन कर ली है. हालांकि, डायरेक्टर से जब पूछा गया तो उन्होंने कोई भी कमेंट करने से इनकार कर दिया.प्रिया प्रकाश की फिल्म उरू अडार लव की रिलीज में हो रही देरी के बारे में कहा, “इसमें प्रोड्यूसर के साथ कुछ मसले हैं. फिल्म इम्पलोयीज फेडरेशन ने इसमें दखल लिया है, उम्मीद है, जल्द मसला सुलझ जाएगा.” उमर अब सनी लियोन के साथ काम करने जा रहे हैं.