UP: हरदोई में चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, सीढ़ी लगाकर रेस्क्यू

By Tatkaal Khabar / 16-07-2025 01:22:34 am | 112 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कीर्ति कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल में बुधवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. हॉस्पिटल स्टाफ ने आनन-फानन में आग की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को दी. सूचना मिलते ही फायर टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया. इसके साथ ही हॉस्पिटल के अंदर फंसे मरीजों और तीमारदारों को निकालने के लिए स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

फायर ब्रिगेड टीम ने हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल पर फंसे मरीजों और तीमारदारों को सीढ़ी के जरिए रेस्क्यू कर नीचे उतारा. बता दें कि कीर्ति कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल शहर कोतवाली क्षेत्र के नघेटा रोड पर स्थिति है. बुधवार को हॉस्पिटल में धुआं उठता देख मरीज और तीमारदारों में अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी थी. फिलहाल फायर टीम ने आग पर काबू पा लिया है.