धराली आपदा में देवदूत बने सेना और ITBP के जवान, अब तक 130 लोगों की बचाई जान

Dharali Uttarkashi : उत्तराखंड के धराली क्षेत्र में आई आपदा के बीच सेना और ITBP के जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अब तक 130 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। अत्यंत विकट परिस्थितियों में, जहां न सड़क पहुंच पा रही है और न ही खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान भर पा रहे हैं, वहां ये जवान ग्राउंड ज़ीरो पर देवदूत बनकर उतरे।
जवानों ने न सिर्फ राहत कार्यों को अंजाम दिया, बल्कि दुर्गम रास्तों में नई राहें बनाकर दोबारा जिंदगी की जंग शुरू की है। उनका यह साहस और समर्पण आपदा में फंसे लोगों के लिए नई उम्मीद बनकर सामनेआया है।