'फन्ने खां' की पहले हेरोइन थी प्रियंका , डायरेक्टर की पहली पसंद

By Tatkaal Khabar / 06-08-2018 09:08:24 am | 12986 Views | 0 Comments
#

अतुल मांजरेकर  निर्देशक के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. अतुल का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में ऑफ कैमरा जॉब को बहुत अधिक मान्यता नहीं मिलती है. ऐसे में उन्हें एक पूरी फिल्म का निर्देश करना इंडस्ट्री में एक बेहतर फिल्म के तौर पर स्थापित कर सकता है. अतुल की ओर से हाल ही निर्देशित की गई फिल्म फन्ने खां को लोगों ने काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.
Image result for aishwarya and priyanka

उन्होंने बातचीत के दौरान बतायाक कि 'मैं पिछले 21 सालों से असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहा था. मैने फिल्म बनाने के साथ ही उसकी एडिटिंग का काम भी किया है. उन्होंने कहा कि जो भी डॉक्यूमेंट्री फिल्म तक बनाते हैं वे कम से कम एक पूरी फिल्म का निर्देशन करना चाहते हैं.
Image result for aishwarya and priyanka
उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में एक पूरी फिल्म का निर्देशन ही आपको एक डायरेक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाने में मदद करता है. उन्होंने बताया कि वो अब तक लगभग 400 ऐड फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि तीन साल पहले उन्होंने एक ऐड फिल्म बनाई थी जिसमें एक पिता और उसकि बेटी की कहानी दिखाई गई थी. ये फिल्म किसानों की आत्महत्या के विषय पर बनी थी. इसी फिल्म के चलते उन्हें फन्ने खां के निर्देशन का मौका मिला.


फन्ने खां फिल्म के प्रड्यूसर राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं. अतुल ने बताया कि पहले मैं फिल्मों की एडिटिंग किया करता था. ये मेहरा का निर्णय था कि मैं फन्ने खां फिल्म का निर्देशन करूं. उन्हे मुझ पर भरोसा था. इस फिल्म की स्टार कास्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर, राजपुमार राव, दिव्या दत्ता और पीहू सैंड हैं.

इस फिल्म की स्टोरी काफी अच्छी थी. फिल्म में बेहतरीन कलाकार हैं जिन्हें पूरी इंडस्ट्री में पहले से ही सफल सितारों के तौर पर जाना जाता है. ये सभी सितारे काफी अनुभवी हैं.