यूपी में 10 लापरवाह डॉक्टरों पर गिरी गाज; डिप्टी सीएम ने किया बर्खास्त

By Tatkaal Khabar / 28-08-2025 01:41:34 am | 234 Views | 0 Comments
#

लखनऊ: अनुशासनहीनता और बिना सूचना लगातार गैरहाजिर रहने वाले चिकित्सकों पर गाज गिरी है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर लखनऊ के चार डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है. एक डाटा इंट्री ऑपरेटर को भी नौकरी से हटा दिया गया है. बाकी छह चिकित्सकों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

बिना सूचना ड्यूटी से नदारद मिले डॉक्टर: लखनऊ के नीलमथा अबर्न पीएचसी की डॉ. शिल्पी गुप्ता, कल्लन खेड़ा अर्बन आयुष्मान मंदिर की डॉ. कीर्ति राय, चौपटिया के डॉ. मोहसिन रजा, कटरा विजनवेग के डॉ. मुस्तकुल आफरीन कुरैशी और डाटा इंट्री ऑपरेटर सरिता कुमारी को बर्खास्त कर दिया गया है. हाथरस में एनस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. शालिनी गुप्ता, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनल अग्रवाल की अनुशासनहीनता और बिना बताए गैरहाजिर रहने की शिकायत हुई थी.

विभागीय जांच के बाद हुई कार्रवाई: शिकायत के आधार पर जून 2023 में चिकित्सकों को निलंबित कर दिया गया था. विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे. जांच में आरोप सही पाए गए. दोनों डॉक्टरों को सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश डिप्टी सीएम द्वारा जारी किए गए हैं. बरेली में सीएमओ के अधीन डॉ. पुनीत मेहरोत्रा, हाथरस में महौ सीएचसी के डॉ. आदित्य श्रीवास, बरेली में महिला चिकित्सालय की डॉ. अर्चना सिंह को बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

डॉक्टरों को कई बार नोटिस दी गई थी: सिद्वार्थनगर में मुख्य चिकित्साधिकारी के अधीन तैनात डॉ. आजाद को नोटिस देकर बर्खास्त करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, चंदौली के जिला चिकित्सालय में तैनात डॉ. अशोक कुमार पर महिला कर्मियों से अभद्रता व मनमानी करने के आरोप लगे हैं.