छह साल का बच्चा रयान वॉलमार्ट से डील करके कमा रहा है करोड़ों रुपए

By Tatkaal Khabar / 07-08-2018 06:58:38 am | 21631 Views | 0 Comments
#

यू-ट्यूब पर खिलौनों का रिव्यू करने वाला छह साल के बच्चे रयान ने अब वॉलमार्ट के साथ करोड़ों की डील की है। इसके तहत रयान ब्रांड से खिलौने और टी-शर्ट वॉलमार्ट में बिकेंगी। इस डील के बदले में रयान को 75 करोड़ रुपए मिले हैं।वह तीन साल की उम्र से यू-ट्यूब के चैनल रयान टॉयज रिव्यू में खिलौनों का रिव्यू कर रहा है। पिछले साल यू-ट्यूबर से सबसे ज्यादा पैसे कमाने वालों में रेयान 8वें नंबर पर था। उसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यू-ट्यूब पर रयान के 1.5 करोड़ से अधिक सबस्क्राइबर हैं।उसके एक-एक वीडियो को लाखों व्यूज मिलते हैं। यू-ट्यूब पर फेमस हो चुके रयान ने अब स्टोर बिजनेस में भी कदम रख दिया है। इसके तहत रयान ने वॉलमार्ट के साथ एक डील साइन की है, जिससे रयान ब्रांड के खिलौने और कपड़े वॉलमार्ट में बेचे जाएंगे।