सोनाली के बेटे का आज हैं बर्थडे, शेयर किया इमोशनल वीडियो
एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं। लेकिन आज सोनाली के बेटे रणवीर का जन्मदिन है। उन्होंने अपने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और उसके लिए एक बड़ा सा पोस्ट भी लिखा।
सोनाली लिखती हैं, 'मेरा सूरज, मेरा चंदा, मेरा तारा और मेरा पूरा आसमान हो सकता है मैं थोड़ी मेलोड्रमैटिक हो गई हूं लेकिन अपने 13वें जन्मदिन पर तुम इसके हकदार हो। अब तुम युवा हो गए हो। इस बात को मानने में मेरे दिमाग को थोड़ा समय लगेगा। मैं तुम्हें नहीं बता सकती कि मुझे तुम पर कितना गर्व है।'
तुम्हारी बुदि्ध, तुम्हारा विवेक, तुम्हारी ताकत, तुम्हारी मासूमियत और तुम्हारी शरारतें । हैप्पी हैप्पी बर्थडे, मेरे बड़े हो चुके बेटे । ये पहली बार है जब तुम्हारे बर्थडे पर हम दोनों साथ नहीं हैं । मैं तुम्हें बहुत याद कर रही हूं।
तुम्हारी बुदि्ध, तुम्हारा विवेक, तुम्हारी ताकत, तुम्हारी मासूमियत और तुम्हारी शरारतें । हैप्पी हैप्पी बर्थडे, मेरे बड़े हो चुके बेटे । ये पहली बार है जब तुम्हारे बर्थडे पर हम दोनों साथ नहीं हैं । मैं तुम्हें बहुत याद कर रही हूं।