कैंसर से जूझ रहीं सोनाली ट्रीटमेंट का असर दिखा साफ सुजैन ने शेयर की तस्वीरें...

By Tatkaal Khabar / 14-08-2018 01:35:40 am | 16589 Views | 0 Comments
#

बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रही हैं फैंस से लेकर स्टार्स सोनाली की सलामती की दुआएं मांगी सोनाली इलाज के चलते बाल्ड लुक में नजर आई हैं।Image result for   सोनाली को सपोर्ट करने के लिए सुजैन खान और गायत्री न्यूयॉर्क उनसे मिलने पहुंची थी। हाल ही में अब सुजैन ने सोनाली के कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं बाल्ड होने की वजह से सोनाली ने सिर पर कपड़ा बांधकर हैट लगाई हुई है। वहीं उनके चेहरे पर कैंसर ट्रीटमेंट का असर देखने को मिल रहा है।