भारत-रूस शिखर वार्ता आज, रक्षा सहयोग और व्यापार विस्तार पर PM मोदीऔर राष्ट्रपति पुतिन करेंगे चर्चा
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन आज (5 दिसंबर 2025) नई दिल्ली में India–Russia Annual Summit के तहत अहम बैठक करेंगे, जिसमें दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार और ऊर्जा-सहयोग को लेकर व्यापक बातचीत होगी।
बैठक की कार्यसूची में विशेष रूप से शामिल हैं: रूस की ओर से प्रस्तावित S-400 missile system की अतिरिक्त खेप, संभावित फाइटर जेट Su-57 fighter jet सौदा, और संयुक्त रक्षा-उद्योग सहयोग। इसके अलावा, व्यापार असंतुलन को कम करने, भारतीय निर्यात बढ़ाने, ऊर्जा व नागरिक परमाणु सहयोग और कृषि व उर्वरक क्षेत्र में साझेदारी को विस्तार देने पर भी गंभीर विचार होगा।
दोनो देशों की नजर अकेले रक्षा तक सीमित नहीं — उम्मीद है कि आधुनिक प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य-सेवा, ऊर्जा, वर्कर मोबिलिटी, और अन्य आर्थिक क्षेत्रों में भी समझौतों पर मुहर लगेगी। इससे न सिर्फ सैन्य साझेदारी मजबूत होगी, बल्कि भारत-रूस के बीच वृहद आर्थिक रिश्ते और व्यापारिक अवसर भी बढ़ेंगे।
वैश्विक भू-राजनीति और तेल व हथियारों को लेकर सख्त अंतरराष्ट्रीय दबावों के बीच यह शिखर सम्मेलन दोनों देशों के लिए रणनीतिक सोच और दीर्घकालिक साझेदारी तय करने का एक महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है।