पीएम मोदी ने किया भारत ने रूसी पर्यटकों के लिए पेश किया 30 दिन का मुफ्त ई‑वीजा

By Tatkaal Khabar / 05-12-2025 01:54:13 am | 415 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली — Narendra Modi और Vladimir Putin की मुलाकात के दौरान भारत ने एक बड़ा ऐलान किया है — रूस के नागरिकों के लिए 30 दिन का मुफ्त ई-टूरिस्ट वीजा लाने की योजना तैयार है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह फैसला भारत-रूस के पर्यटन, सांस्कृतिक और लोगों-से-लोगों के सम्बन्धों को और मजबूत करेगा।

इस नई सुविधा के तहत, रूसी नागरिक बिना किसी वीजा शुल्क के भारत आ सकेंगे, जो अकेले (solo) या समूह (group) दोनों प्रकार की यात्रा के लिए लागू होगी।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम न सिर्फ ट्रैवल और पर्यटन में वृद्धि लाएगा, बल्कि दोनों देशों के बीच व्यापार, शिक्षा, उद्योग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी गति देगा।

इसके साथ ही, भारत और रूस ने 2030 तक सहयोग के लिए व्यापक आर्थिक, व्यापारिक और नागरिक संपर्कों की रूपरेखा तय करने वाले कई समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए हैं।