अंकिता हत्याकांड के खुलासों के बीच उर्मिला सनावर ने जताया जान का खतरा, एसएसपी देहरादून से मांगी सुरक्षा
देहरादून | 3 जनवरी 2026 अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े ऑडियो और वीडियो के वायरल होने के बाद चर्चा में आईं अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर आशंका जताई है। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया से गायब रहने के बाद शुक्रवार रात उनके फेसबुक अकाउंट से देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम एक हस्तलिखित पत्र साझा किया गया, जिसमें उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग की है। पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी बताई जा रहीं उर्मिला सनावर ने पत्र में लिखा है कि उनके और सुरेश राठौर की कुछ रिकॉर्डिंग सामने आई हैं, जिनमें अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े अहम खुलासे किए गए हैं। इन रिकॉर्डिंग्स में कुछ बड़े नेताओं के नाम भी सामने आने का दावा किया गया है। उर्मिला के अनुसार, इन तथ्यों के सार्वजनिक होने के बाद से उन्हें लगातार जान का खतरा महसूस हो रहा है। पत्र में उर्मिला ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस उनके खिलाफ एसआईटी बैठाकर बिना ठोस आधार के उन्हें परेशान कर रही है, जबकि वह जांच में पूरा सहयोग देने को तैयार हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से लिखा है कि उन्हें पुलिस प्रशासन से केवल सुरक्षा चाहिए और इस पूरे मामले की निष्पक्ष व उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, ताकि असली अपराधियों तक पहुंचा जा सके। उर्मिला सनावर ने पत्र के अंत में चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यदि उन्हें कोई नुकसान पहुंचता है, तो इसकी जिम्मेदारी उत्तराखंड पुलिस, सुरेश राठौर और वे सभी नेता होंगे, जिनके नाम कथित ऑडियो में सामने आए हैं। सोशल मीडिया पर यह पत्र सामने आने के बाद एक बार फिर अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। अंकिता हत्याकांड से जुड़े खुलासों के बाद उर्मिला सनावर ने जताई जान की आशंका, देहरादून एसएसपी से सुरक्षा की गुहार अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े ऑडियो-वीडियो सामने आने के बाद अभिनेत्री उर्मिला सनावर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया से अचानक गायब रहीं उर्मिला ने शुक्रवार रात अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम एक हस्तलिखित पत्र जारी कर अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है। पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी बताई जा रहीं उर्मिला सनावर ने पत्र में लिखा है कि उनके और सुरेश राठौर से जुड़ी कुछ रिकॉर्डिंग सार्वजनिक हुई हैं, जिनमें अंकिता भंडारी हत्याकांड से संबंधित कई अहम जानकारियों का खुलासा किया गया है। उर्मिला का दावा है कि इन ऑडियो रिकॉर्डिंग्स में कुछ बड़े और प्रभावशाली नेताओं के नाम भी सामने आए हैं, जिसके बाद से उनकी जान को लगातार खतरा बना हुआ है। उर्मिला ने पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि खुलासों के बाद वह मानसिक दबाव में हैं और पुलिस की ओर से उनके खिलाफ एसआईटी गठित कर उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने साफ किया कि वह जांच से भाग नहीं रही हैं और हर स्तर पर पुलिस को सहयोग देने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें असुरक्षित महसूस हो रहा है। अपने पत्र में उर्मिला ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उन्हें तुरंत सुरक्षा मुहैया कराई जाए और इस पूरे मामले की निष्पक्ष, स्वतंत्र और उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को सजा मिल सके। उन्होंने यह भी लिखा है कि यदि उन्हें या उनके परिवार को कोई नुकसान पहुंचता है, तो इसकी जिम्मेदारी उत्तराखंड पुलिस, सुरेश राठौर और वे सभी लोग होंगे, जिनके नाम कथित ऑडियो में सामने आए हैं। सोशल मीडिया पर यह हस्तलिखित पत्र सामने आने के बाद एक बार फिर अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सियासी और प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि पुलिस प्रशासन उर्मिला सनावर की सुरक्षा मांग पर क्या कदम उठाता है और मामले की जांच किस दिशा में आगे बढ़ती है।