माघ मेला 2026: एकल दिशा यातायात योजना लागू, जानिए किस मार्ग से आएं और किस घाट पर करें स्नान

By Tatkaal Khabar / 14-01-2026 09:56:58 am | 106 Views | 0 Comments
#

प्रयागराज, 14 जनवरी 2026: माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्वों को देखते हुए प्रयागराज में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम आवागमन के लिए विशेष एकल दिशा (वन-वे) मूवमेंट प्लान लागू किया गया है। यह व्यवस्था मकर संक्रांति को ध्यान में रखते हुए 14 जनवरी से प्रभावी हो गई है और अलग-अलग स्नान पर्वों के अनुसार निर्धारित अवधि तक लागू रहेगी। रेलवे स्टेशन, सड़कों और घाटों पर भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। प्रयागराज जंक्शन पर केवल लीडर रोड से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जबकि निकासी सिविल लाइंस की ओर से होगी। सूबेदारगंज स्टेशन पर झलवा रोड (कौशाम्बी रोड) से प्रवेश और जीटी रोड की ओर निकासी तय की गई है। इसी तरह छिवकी जंक्शन पर सीओडी रोड से प्रवेश और जीईसी रोड से निकासी होगी, जबकि नैनी जंक्शन पर स्टेशन रोड (प्लेटफॉर्म-1) से प्रवेश और दूसरे गेट (प्लेटफॉर्म-4) से बाहर निकलने की व्यवस्था रहेगी। अनारक्षित यात्रियों के लिए यात्री आश्रयों में टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। कानपुर और लखनऊ मार्ग से आने वाले श्रद्धालु प्लॉट नंबर-17, गल्ला मंडी और नागवासुकि पार्किंग में वाहन खड़ा कर संगम घाट, हनुमान घाट, राम घाट, मोरी घाट और शिवाला घाट तक पैदल या निर्धारित मार्गों से पहुंच सकेंगे। वहीं जौनपुर और वाराणसी मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ओल्ड जीटी कछार, महुआबाग और सोहम आश्रम पार्किंग तय की गई है, जहां से पांटून पुलों और संगम ऐरावत घाट तक सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित की गई है। मिर्जापुर और रीवा की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए देवरख कछार, गंजिया और नव प्रयागम पार्किंग से संगम अरैल घाट, चंद्र माधव घाट और सोमेश्वर महादेव संगम घाट तक स्नान की व्यवस्था की गई है। परेड से झुंसी जाने के लिए पांटून पुल संख्या तीन, पांच और सात, जबकि झुंसी से परेड आने के लिए पुल संख्या चार और छह का उपयोग किया जाएगा। आपात स्थिति के लिए पांटून पुल संख्या एक और दो को सुरक्षित रखा गया है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों और घाटों का ही उपयोग करें, ताकि माघ मेला शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके। प्रयागराज माघ मेला 2026: श्रद्धालुओं के लिए वन-वे मूवमेंट योजना, जानिए सुरक्षित प्रवेश और स्नान मार्ग माघ मेला 2026 के मुख्य स्नान पर्व को देखते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगमता सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष वन-वे मूवमेंट योजना लागू की है। यह व्यवस्था मकर संक्रांति से शुरू होकर अन्य महत्वपूर्ण स्नान पर्वों तक प्रभावी रहेगी। प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज और नैनी जंक्शन सहित सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं। प्रयागराज जंक्शन पर श्रद्धालु लीडर रोड से प्रवेश करेंगे और सिविल लाइंस की ओर से निकासी होगी। सूबेदारगंज स्टेशन पर झलवा रोड (कौशाम्बी रोड) से प्रवेश और जीटी रोड की ओर निकासी, छिवकी जंक्शन पर सीओडी रोड से प्रवेश और जीईसी रोड से निकासी तथा नैनी जंक्शन पर स्टेशन रोड (प्लेटफॉर्म-1) से प्रवेश और प्लेटफॉर्म-4 से निकासी तय की गई है। अनारक्षित यात्रियों के लिए एटीवीएम, मोबाइल टिकटिंग और यात्री आश्रयों में टिकट काउंटर की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। भिन्न मार्गों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग और पैदल मार्गों की विस्तृत व्यवस्था की गई है। कानपुर और लखनऊ मार्ग से आने वाले श्रद्धालु प्लॉट नंबर-17, गल्ला मंडी और नागवासुकी पार्किंग से संगम घाट, मोरी घाट और शिवाला घाट तक पैदल पहुंच सकते हैं। जौनपुर और वाराणसी मार्ग से आने वाले श्रद्धालु ओल्ड जीटी कछार, महुआबाग और सोहम आश्रम पार्किंग से संगम ऐरावत घाट तक सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित कर सकेंगे। मिर्जापुर और रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालु देवरख कछार, गंजिया और नव प्रयागम पार्किंग का उपयोग करके अरैल घाट, चंद्र माधव घाट और सोमेश्वर महादेव संगम घाट तक जा सकते हैं। पांटून पुलों की व्यवस्था भी सुरक्षा और आपात स्थितियों को ध्यान में रखते हुए की गई है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों और घाटों का ही पालन करें, ताकि माघ मेला शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो।