ऋतिक रोशन के फ्लर्टिंग के चलते फिल्‍म छोड़ने पर दिशा पटानी बाध्य

By Tatkaal Khabar / 28-08-2018 02:56:42 am | 18549 Views | 0 Comments
#

एक्‍ट्रेस दिशा पटानी के एक फिल्‍म से बाहर होने की वजह की खबरों में इसकी वजह ऋतिक रोशन को बताया जा रहा है. जहां ऐसी खबरों पर थोड़े समय पहले ऋतिक रोशन ने कुछ वेबसाइट्स को लताड़ा है तो वहीं दूसरी तरफ अब दिशा पटानी ने भी इन सारी खबरों पर अपनी चुप्‍पी तोड़ी दी है. दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा था कि एक्‍ट्रेस दिशा पटानी ने टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन स्‍टारर फिल्‍म से सिर्फ ऋतिक रोशन के व्‍यवहार के चलते किनारा कर लिया है. इन रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि दरअसल दिशा फिल्‍म के सेट पर ऋतिक रोशन की फ्लर्टिंग से परेशान हो गई थीं और ऋतिक ने दिशा से डेट पर चलने के लिए भी कहा.

इन उड़ती खबरों पर विराम लगाते हुए दिशा ने अपने बयान में कहा, 'मेरे और ऋतिक सर के बारे में कुछ बचकानी अफवाहें उड़ रही हैं. मैं यह साफ करना चाहती हूं कि यह पूरी तरह गलत है और मेरे बहुत थोड़ी सी जो उनसे बातचीत हुई है, उससे मैं यह कह सकती हूं कि वह बहुत ही सम्‍मानित और दिलचस्‍प इंसान हैं. यह मेरा उनके प्रति सम्‍मान ही है कि मैं ऐसी कोरी-कल्‍पना पर कोई प्रतिक्रिया दे रही हूं. उनके साथ किसी भी प्रोजेक्‍ट से बाहर आने की खबरों में कोई सच्‍चाई नहीं है.'