KBC 10: आर्मी रिटायर्ड हरियाणा की सोनिया यादव बनीं पहली कंटेस्टेंट

By Tatkaal Khabar / 04-09-2018 03:15:10 am | 15324 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का टीवी रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 10 सोनी चैनल पर शुरू हो गया है।
Image result for KBC 10
शो की पहली कंटेस्टेंट सोनिया यादव ने 12 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि जीत ली है। हरियाणा की सोनिया यादव पहली कंटेस्टेंट के तौर पर शो के प्रीमियर एपिसोड में पहुंचीं।  फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट कंटेस्टेंट्स में सोनिया इकलौती कंटेस्टेंट थीं जिन्होंने सवाल का सही जवाब दिया था। आर्मी बैकग्राउंड से आने वाली सोनिया खुद भी एक एरोनॉटिकल इंजीनियर थीं। सोनिया ने शो पर 12 लाख 50 हजार रुपये जीते। वह 25 लाख रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे सकीं और क्विट कर दिया। 
Image result for KBC 10

शो के सबसे पॉपुलर होस्ट मेगास्टार अमिताभ बच्चन केबीसी के सीजन 10 में इस बार काफी कुछ नया लेकर आए हैं। शो में इस बार फिल्मों का प्रमोशन नहीं होगा।