कैंसर से लड़ रहीं सोनाली बेंद्रे ने शेयर किया इमोशनल वीडियो

By Tatkaal Khabar / 05-09-2018 09:49:29 am | 15701 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्‍ट्रेस सोनाली बेंद्रे कई महीनों से कैंसर की बीमारी का न्‍यूयॉर्क में इलाज करवा रही हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी से जुड़े विचारों को शेयर करती रहती हैं। इस बार भी उन्‍होंने अपनी बीमारी से जुड़ा एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्‍होंने कैप्‍शन में अपनी दिल की बात भी बयां की जिसमें उन्‍होंने अपने लुक को लेकर लिखा कि, कौन सुंदर दिखना नहीं चाहता अगर हम इसके लिए थोड़ा सा पाप कर लें तो इसमें कोई बुराई नहीं है। जिस तरह से हम देखते हैं उस पर गहरा मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ता है। जरुरी है कि आप अपने मन की करें। फिर चाहे खूबसूरत लगने के लिए विग लगाए यां लिपस्टिक। यहां देखें सोनाली बेंद्रे ने कौन सा वीडियो शेयर किया है... अगर मैं गंजी और फ्री हो कर चारों ओर घूमना चाहती हूं, तो मैं वो भी करूंगी। केवल आप जानते हैं कि आपको क्या अच्छा लग रहा है आपके लिए क्‍या बेस्‍ट है।