भारती सिंह और हर्ष को बिग बॉस में हर सप्ताह मिलेगी इतनी भारी भरकम रकम
बिग बॉस के सीजन 12 में इस बार कई परिवर्तन देखने को मिलेंगे। इस बार शो की प्रेस कांफ्रेंस लोनावाला के बजाय गोआ में हुई। इस बार शो में कई जोड़ियां नजर आएंगी। ये पति-पत्नी भी हो सकते हैं या भाई-बहन भी।
खबर है कि छोटे परदे की हास्य क्वीन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ शो में दिखाई दे सकती हैं। शो के मेकर्स का मानना है कि भारती के शो में रहने से टीआरपी में जबरदस्त उछाल आ जाएगा।
चूंकि भारती सिंह व्यस्त कलाकार हैं और बिग बॉस के घर में रहने से उनका काफी नुकसान हो सकता है इसलिए उन्हें अच्छी-खासी रकम अदा की जा रही है। खबर है कि भारती और हर्ष को प्रत्येक सप्ताह 45 लाख रुपये मिलेंगे। जो कि बड़ी रकम है।