क्या जस्टिन और हैली की हो चुकी शादी?

By Tatkaal Khabar / 15-09-2018 02:37:10 am | 13414 Views | 0 Comments
#

ये खबर है हॉलीवुड स्टार जस्टिन बीबर और हैली बाल्डविन की। दोनों ने कुछ समय पहले ही सगाई की और यह खुशखबरी अपने फैंस को दी।
Related image

लेकिन अभी खबर है कि दोनों ने तो शादी भी कर ली है। आखिर क्या है पूरी बात? दरअसल यह खबरें इसलिए आ रही हैं क्योंकि फैंस ने उन्हें कुछ समय पहले ही एक
मैरिज लाइसेंस कोर्ट हाउस के बाहर देखा। इससे फैंस यह अंदाज़ा लगा रहे हैं कि कहीं जस्टिन और हैली ने चुपके से शादी तो नहीं कर ली है।

खबर एक सूत्र के द्वारा मिली है जिसने हैली और जस्टिन को कोर्ट के बाहर देखा। उसके मुताबिक दोनों पहले ही शादी कर चुके हैं और बहुत खुश हैं। साथ ही सूत्र ने यह भी बताया कि जस्टिन ने हैली से कहा कि वे जल्द ही सभी के सामने उनसे शादी करना चाहते हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ने अकेले में जाकर शादी कर ली है और वे ग्रांड लेवल पर एक रिसेप्शन प्लान कर रहे हैं।

जस्टिन और हैली ने कोर्ट जज के सामने शादी करने की बात कही। ऐसे में यह अंदाज़ा भी लगाया जा रहा है कि वे सिर्फ इसके लिए लाइसेंस लेने नहीं बल्कि शादी ही करने गए थे।