Bigg Boss 12: शुरू होने से पहले ही आई कंटेस्टेंट्स की लिस्ट...

By Tatkaal Khabar / 16-09-2018 02:11:26 am | 13485 Views | 0 Comments
#

बिग बॉस के 12 सीजन के लिए इंतजार आज खत्म हो जाएगा । रात 9 बजे इसका भव्य आगाज होगा. एक बार फिर सलमान  खान  इसे होस्ट करने जा रहे हैं. बिग बॉस के कंटेस्टेंट इस बार जोड़ी के रूप में मुकाबला करते नजर आएंगे । 13 कंटेस्टेंट कपल्स के नामों की आधिकारिक लिस्ट जारी हो चुकी हैं । बाकी पर कयास लगाए जा रहे हैं । ये कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में 100 दिन तक रहेंगे.इंडिया का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस  शुरू होने वाला है। शो के फैंस एक-एक पल गिन रहे हैं कि कब वो सलमान खान और शो के नए कंटस्टेंट्स को देख पाएंगे। इसी बीच शो के कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है। शो की ऑफिशियल साइट कलर्स ने खुद अपने पेज पर इन कंटेस्टेंट्स के फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं। शो में इस बार 7 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट होंगे और 6 कॉमनर कंटेस्टेंट की जोड़ियां होगीं। कुलमिलाकर इस बार शो में 19 कंटेस्टेंट होंगे।

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम
'ससुराल सिमर का' में 'सिमर' की भूमिका निभाकर चर्चा में आईं दीपिका कक्कड़ 'बिग बॉस' के घर में जाने वाली हैं। दीपिका ने कुछ महीने पहले ही अपने ब्वॉयफ्रेंड शोएब इब्राहिम के साथ शादी की है। दीपिका की ये दूसरी शादी है। इससे पहले दीपिका रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' और 'नच बलिए' में नजर आ चुकी हैं। 

नेहा पेंडसे
फिल्म और टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे 'बिग बॉस' में हिस्सा लेंगी। नेहा ने मराठी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कई एड फिल्मों में काम किया है। हाल ही में उन्होंने कपिल शर्मा के शो में उनकी को-होस्ट का रोल निभाया था।

करणवीर बोहरा
कसौटी जिंदगी की', 'कुबूल है' और 'नागिन 2' जैसे शोज में नजर आ चुके एक्टर करणवीर बोहरा पिछले 12 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं।  पिछले सीजन में जिस तरह हितेन तेजवानी घर में एक सीनियर एक्टर थे उसी तर्ज पर करणवीर बोहरा को लाया गया है।
श्रीसंत
विवादित क्रिकेटर श्रीसंत इस बार कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल होने वाले हैं। श्रीसंत ने अपने करियर की शुरुआत लेग स्पिनर के रूप में की थी। आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप साबित होने के बाद बीसीसीआई ने उन पर बैन लगा दिया था। 

सृष्टि रोडे
सृष्टि ने अपना एक्टिंग डेब्यू सीरियल 'ये इश्क हाय' से किया था। इसके बाद उन्होंने 'शोभा सोमनाथ की', 'छोटी बहू (सीजन 2)', 'पुनर्विवाह- एक नई उम्मीद' और 'सरस्वतीचंद्र' जैसे सीरियल में काम किया है
अनूप जलोटा
जाने-माने भजन गायक अनूप जलोटा बिग बॉस में एंट्री कर रहे हैं। अनूप जलोटा ने पहले इस विवादित शो का हिस्सा बनने से मना कर दिया था लेकिन इसके बाद 'बिग बॉस' के मेकर्स ने उन्हें मनाने की हर कोशिश की और वह आखिरकार मनाने में कामयाब रहे। 

भारती सिंह और हर्ष
'बिग बॉस 12' शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर आई है जिसे जानकर फैंस के बीच भी निराशा होगी। लॉन्चिंग के वक्त भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को बतौर पहली सेलेब जोड़ी इंट्रोड्यूस करवाया था लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों बिग बॉस में हिस्सा नहीं लेंगे। 

सुरभि राणा-कीर्ति वर्मा
कॉमनर जोड़ी के रूप में सुरभि राणा और कीर्ति वर्मा नजर आएंगी। सुरभि एक डेंटिस्ट हैं तो वहीं कीर्ति जीएसटी ऑफिसर हैं।

शिवाशीष मिश्रा-सौरभ पटेल
ये जोड़ी भारतीय गांवों की समस्याओं को दिखाने की कोशिश करेंगे। दोनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।

सभा खान आर सोमी खान
दोनों बहनें राजस्थान के जयपुर की रहने वाली हैं। हमारी जिंदगी में रिश्तों की क्या अहमियत है 

दीपक ठाकुर-उर्वशी वाणी
ये जोड़ी गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड के रूप में 'बिग बॉस' में तड़का लगाने आ रहे हैं। बता दें कि दीपक और उर्वशी दोनों सिंगर हैं।

रोमिल चौधरी-निर्मल सिंह
रोमिल चौधरी एक वकील हैं जबकि निर्मल सिंह पुलिस में हैं। वकील और पुलिस की ये जोड़ी घर के मामलों पर नजर रखेगी।

रोशनी बनिक-मितल जोशी
रोशनी बनिक कोलकाता की रहने वाली हैं और एक मैनेजमेंट कंपनी चलाती हैं। वहीं मितल एक मेकअप आर्टिस्ट हैं।