मुख्यमंत्री योगी ने विश्वकर्मा मन्दिर में पूजा-अर्चना की

By Tatkaal Khabar / 17-09-2018 02:50:53 am | 21479 Views | 0 Comments
#

मुख्यमंत्री योगी ने विश्वकर्मा मन्दिर (जटा शंकर) में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर विश्वकर्मा जयन्ती के उपलक्ष्य में अपनी बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज 02 लाख से अधिक संस्थाओं में विश्वकर्मा जयन्ती मनायी जा रही है। राज्य सरकार विश्वकर्मा समाज के उत्थान हेतु संचालित योजना के माध्यम से प्रत्येक गांव और कस्बे तक ट्रेनिंग, टूल किट्स एवं अन्य उपकरण उपलब्ध कराएगी। इस मौके पर उन्होंने मन्दिर के सुदृढ़ीकरण हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। 
इस दौरान विधायक राधामोहन दास अग्रवाल, विपिन सिंह, महापौर सीताराम जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।