'A' सर्टि‍फ‍िकेट के साथ होगी र‍िलीज सनी देओल की फिल्म मोहल्‍ला अस्‍सी

By Tatkaal Khabar / 21-09-2018 07:47:28 am | 21223 Views | 0 Comments
#

सेंसर बोर्ड में अटकी सनी देओल की फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' की र‍िलीज का रास्‍ता साफ हो गया है। ये फ‍िल्‍म 16 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने इस फ‍िल्‍म को सिर्फ एक कट के साथ र‍िलीज करने का आदेश द‍िया है था, ज‍िसके बाद फ‍िल्‍म को 'ए' सर्टिफिकेट दे द‍िया गया है। गाल‍ियों की भरमार और विवादित डायलॉग्‍स के कारण लंबे समय से ये फिल्म अटका हुआ है 

हिंदी के मशहूर कथाकार काशीनाथ सिंह के चर्चित उपन्यास ‘काशी का अस्सी’ पर आधार‍ित ‘मोहल्ला अस्सी’ में सनी देओल के साथ साक्षी तंवर और रवि किशन मुख्य भूमिकाओं में है। इस फ‍िल्‍म की शूटिंग दो साल पहले वाराणसी के अस्सी मोहल्ला और उसके आस पास के इलाकों में हो चुकी है।
Image result for A

उपन्यास के मुख्य किरदार तन्नी गुरु रहे हैं जिसकी भूमिका फिल्म में सनी देओल निभा रहे हैं, जबकि और दूसरे चरित्र में भोजपुरी स्टार रवि किशन हैं। हाल ही में इस फ‍िल्‍म का मोशन पोस्‍टर रिलीज हुआ है। 25 सेकंड के इस मोशन पोस्‍टर में काशी की झलक दिखती है और श‍िव के नाम का जाप होता है फ‍िर अंत में उठती हुई ज्‍वालाओं के बीच से निकलता है नाम 'मोहल्‍ला अस्‍सी'।