शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का अच्छा रेस्पोंस
शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। इस फिल्म ने पहले दिन धीमी शुरुआत करते हुए छह करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है। इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफ़िस पर आठ फिल्में रिलीज़ हुईं। श्रीनारायण सिंह के निर्देशन में बनी शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की बत्ती गुल मीटर चालू ने छह करोड़ 76 लाख रूपये से ओपनिंग ली है। अक्षय कुमार को लेकर टॉयलेट एक प्रेम कथा बनाने वाले निर्देशक की ये फिल्म बढ़े हुए बिजली के बिल के मुद्दे पर है। बत्ती गुल मीटर चालू की कहानी टिहरी गढ़वाल की है जिसमें एक आदमी का बिल 54 लाख रूपये का आता है।एक परिवार संकट में है और शाहिद कपूर का किरदार वकील बन कर लड़ता है l फ्यूज़ बल्ब के सहारे होने वाली इस क्रांति में यामी गौतम का वकील का रोल भी पॉवरफुल है। साथ में दिव्यांशु शर्मा ने अहम् भूमिका निभाई है l करीब 35 करोड़ रूपये की लागत से बनी इस फिल्म को 2200 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है।