आमिर के स्कूल ‘रैंचो वॉल’ को गिराएगा स्कूल, पर्यटकों के प्रवेश पर लगेगी रोक

By Tatkaal Khabar / 24-09-2018 03:48:05 am | 10299 Views | 0 Comments
#

मिस्टर परफेक्सनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ में नजर आने के बाद सुर्खियों में आए द्रुक पद्मा कारपो स्कूल ने फैसला किया है कि वह ‘रैंचो वॉल’ को गिराएगा और पर्यटकों के प्रवेश पर भी रोक लगाएगा क्योंकि अधिकारियों को लगता है कि इससे छात्रों का ध्यान बंटता है।
Image result for
फिल्म में स्कूल की इस दीवार का एक दृश्य था जिसमें चतुर नाम का एक पात्र उस पर पेशाब करता है और स्कूली बच्चों के एक स्वदेसी अविष्कार की वजह से उसे उस दौरान बिजली का झटका लगता है। 
स्कूल ने बाद में इस दीवार को ‘रैंचो वॉल’ के तौर पर पेंट कर दिया था जो पर्यटकों के लिये तस्वीर खिंचवाने का एक स्थल बन गया था। 
विद्यालय के प्रधानाचार्य स्टेनजिन कुनजेंग ने बताया, ‘‘इस फिल्म से विद्यालय को काफी प्रचार मिला और लद्दाख आने वाले पर्यटकों के लिये यह एक अनिवार्य दर्शनीय स्थल बन गया। हालांकि हमें लगा कि इससे इस क्षेत्र में स्कूल बनाने का मकसद कामयाब नहीं हो रहा।