अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का सपना पूरा:आमिर खान

By Tatkaal Khabar / 25-09-2018 03:12:31 am | 18163 Views | 0 Comments
#

आमिर खान को फिल्म इंडस्ट्री में आए बरसों हो गए हैं। फिल्मी दुनिया में कदम रखने के पूर्व उन्होंने एक सपना देखा था जो अब जाकर पूरा हुआ है।
मिस्टर परफेक्टशिस्ट आमिर खान और महानायक अमिताभ बच्चन  दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान  में पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। हफ्तेभर से फिल्म के मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें पूरी स्टारकास्ट एक-साथ नजर आ रही हैं ।आमिर खान और अमिताभ बच्चन के साथ इस नए पोस्टर में 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की हीरोइन कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख की जबरदस्त झलक भी देखने को मिल रही है।

Image result for
हर किसी की ख्वाहिश होती है कि महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन जरूर शेयर करे। उस पोस्टर में वह भी खड़ा नजर आए जिसमें बिग बी हो।
आमिर खान ने भी यह सपना देखा था। ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में आमिर खान को अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार काम करने का मौका मिला।